काम ऐसे करो कि लोग आपको….

किसी दूसरे काम के लिए बोले ही नहीं….

शुक्रवार, 17 नवंबर 2017

राम तेरी गंगा ………….

Sun_reflection

हल्की बरसात में शहर के जो मोहल्ले गंदे पानी में गोता लगाने को विवश हो जाते हैं उनमें एक नया मोहल्ला गंगानगर अखबार की सुर्खियॉं हासिल कर रहा है । इस बस्ती का गंदा पानी पिछले एक पखवारे से घरों में दाखिल हो गया है । अड़ियल प्रदर्शनकारी की तरह वह हटने का नाम नहीं लेता । लोग अक्सर घरों में कैद हो जाते हैं । उन्हें स्कूल और दफ्तर छोड़कर आंगन का गंदा पानी बाहर फेंकने की कसरत करनी पड़ती है । जनप्रतिनिधियों ने आंखें बंद कर ली हैं और नगर निगम इस मोहल्ले में झांकना अपनी शान के खिलाफ समझता है ।

बस्ती के कुछ लोगों ने पत्रकारों को बदहाली दिखाने के लिये बुलाया । एक पत्रकार ने हंस कर मुहल्ले वालों से कहा ‘आपने मोहल्ले का नाम ही गलत रख दिया । गंगानगर में गंगा नहीं बहेगी तो और क्या होगा ?’

एक वयोवृद्ध नागरिक छूटते ही बोले, ‘जनाब गंगा तो निर्मल जल की धारा का नाम है, यहॉं तो सीवर और बारिश का पानी भरा हुआ है ।’

पत्रकार ने फौरन जवाब दिया, ‘आप नगर निगम के नजरिये से क्यों नहीं देखते । हमारा नगर निगम तो गंगा को भी सीवर मान कर चलता है ।’

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

कल की बात पुरानी : भाग -1

पृथ्वी पर तीन रत्न हैं – जल, अन्न और सुभाषित । लेकिन मूर्ख लोग पत्थर के टुकडों को ही रत्न कहते रहते हैं । – संस्कृत सुभाषित   ब...