काम ऐसे करो कि लोग आपको….

किसी दूसरे काम के लिए बोले ही नहीं….

शुक्रवार, 17 नवंबर 2017

कदम कदम मिलाये जा…..


animated-train-image-0015

जनकीगंज स्टेशन से ट्रेन छूटते ही दो उच्चकी महिलाओं ने एक महिला यात्री का हैंडबैग झपटकर गेट के पास खड़ी दो महिलाओं ककी तरफ फेेंका । गेट पर खड़ी छिनैत महिलाओं ने महेन्द्र सिंह धोनी की तरह लपक कर कैच पकड़ा और चलती गड़ी से कूद गयीं । पर बैग छीनने वाली दोनों महिलाएं खुश्किस्मत नहीं थीं, उन्हें मुसाफिरों ने कड़ी फील्डिंग करके दबोच लिया । पकड़ी गयी महिलाओं की निशानदेही पर बैग लेकर रफूच्चकर होने वाली महिलाओं को भी तुरंत स्टेशन के पास से ही धर दबोचा गया । स्टेशन पर चारों छिनैत महिलाओं को देखने के लिये भारी भाड़ी इकट्ठी हो गयी ।


पुलिस इंस्पेक्टर ने छिनैती की शिकार महिला मुसाफिर का बैग देकर कहा, ‘सारा सामान चेक कर लीजिये ।’

महिला मुसाफिर ने सारा सामान सहेजने के बाद कहा, ’जेवर और कागज तो मौजूद हैं, लेकिन नकदी में सौलह सौ रूपये कम हैं ।’

पास खड़ा जीआरपी कांस्टेबल मुस्कुराया, ’रूपये को भूल जाइये । चार लुटेरी औरतों ने इतनी मेहनत की है तो उन्हें भी कुछ मिलना चहिए ।’

इस पर बगल में खड़े एक मुसाफिर ने कहा, ‘उच्चकी महिलाओं के साथ पुलिस ने इतनी भागदौड़ की है तो उसे भी तो सांत्वना पुरूस्कार की चाह रहती है । पुलिस ट्रेन में मुस्तैद रहे तो कोई औरत ऐसी दुस्साहसिक वारदात कर ही नहीं सकती ।’

युवक के पास खड़ा एक अधेड़ हंस पड़ा, ’इस छिनैती से साबित हो गया कि हमारे देश में औरतें मर्दों से  किसी बात में कम नहीं हैं । वे मर्दों के बराबर कदम से कदम मिला कर चल रहीं हैं ।’

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

कल की बात पुरानी : भाग -1

पृथ्वी पर तीन रत्न हैं – जल, अन्न और सुभाषित । लेकिन मूर्ख लोग पत्थर के टुकडों को ही रत्न कहते रहते हैं । – संस्कृत सुभाषित   ब...