काम ऐसे करो कि लोग आपको….

किसी दूसरे काम के लिए बोले ही नहीं….

Funny Pictures/ गुदगुदाती तस्वीरें


तेरी झील सी नीली आंखों में
डूब मरने को दिल चाहता है ।
यकीं नहीं होता
छपाक……

ट्रैफिक पुलिस वाले अब चालान काट कर दिखायें ।
मैंने नया डैंचर फिट करवाया है डेटिंस्ट से ।
काट खऊंगी, हां ।

अरे नहीं, नहीं, आप गलत समझे । मैं तो नाती पोतों को पिलाने लायी थी । बांये हाथ वाले मग उनके लिये है और दांये हाथ वाले मग मेरे लिये ।
भून कर रख दूंगा ।

खाना खाते वक्त ध्यान न भटक जाये इसलिये ऐसा करता हूं ।

क्या मेमसाहब, आज कल प्यार दुलार से ही पेट नहीं भरता है । बच्चो को पालने के लिये पैसा खर्च करना पड़ता है ।

मैं कतई बेकसूर हूं । आपके कंप्यूटर का माउस पड़ोस की बिल्ली ने खाया होगा ।

आज का देवदास ।

और खायेगा मुर्गा ? बोल । और खायेगा ।

इराक पर हमले के लिये बच्चे भी बुश के सामने प्रोटेस्ट करने से नहीं चूकते हैं ।

ममता की छांव में ।

इस फैन में दम है । मैं तो इसका फैन हो गया ।

माइक्रोटेक का ओरिजनल माउस ।

हा, हा, हा, । मुझे तो पता ही नहीं था । अब तो सारे माउस में अकेला ही चट कर जाऊंगा ।

योग के साइड इफैक्ट ।

आजकल पार्किंग की बड़ी प्राब्लम है न ।

मेरे भाई खेलने वाली गेंद पर निशाना लगा ।

यह बेचारा, काम के बोझ के मारा ।

हाट डाग तो बहुत खाएं हैं । आज हाट कैट चख कर देखता हूं ।

जिम्मी, मेरे भाई, जवाब दो । क्या तुम यहां हो ?

एक हड्डी तो मिल गयी बाकी दो कहां चली गयीं सुसरी ।

आदमी लोग एक टांग उठा कर क्यों नहीं धार गिराते ।

ब्लागर्स मीट ।

ये कोई नया फैशन नहीं है । पालतू जानवरों पर कूड़ा फैंका गया है । कहां हैं मेनका गांधी जी ।

कोई फैशन परेड में हिस्सा नहीं ले रहा हूं । चिड़ियाघर से शेरखां भाग गये हैं । आजकल उनकी जगह डृयूटी कर रहा हूं ।

यह है आटोमोड पर मशीन करके ब्लाग पर टिप्पणी पढ़ने का नतीजा । इसीलिये कहता हूं कि काम के वक्त ब्लागिंग नहीं करनी चाहिये । हादसे हो जाते हैं ।

आजकल कुत्तों में भी बाबी डार्लिंग टाईप कुत्ते हो गये हैं । इज्जत बचाने के लिये ये सारे खटकर्म करने पड़ रहे हैं ।

अरे पापा, फोटो खींचने के लिये क्या बच्चे की जान लोगो ।

अबे कल रात क्या राजमा चावल खाया था । कितनी सड़ी बदबू फैला रहा है ।

बहन आज सही समय पर टेक आफ कर गया प्लेन । कल आधे घंटे तो रनवे पर से घोड़े की लीद साफ करने में लग गये थे और हर उड़ान के बाद घोड़े की नाल भी दुरूस्त करनी पड़ती है

जानवरों पर अत्याचार करने वाले । आज नहीं छोडूंगी तुझे ।

सरजी, यह गधा क्या एवरेज देता है ?

चढूं ? कि ना चढूं !

जबसे रामदेव जी से योग सीख कर आया हे तब से हर शो में सींगासन जरूर करके दिखाता है ।

जिगर में बड़ी आग है । चलो किसी के काम तो आयी ।

स्टार वार्स की तैयारी है, पता नहीं कब शुरू हो जाये । (फिल्मों का दुष्प्रभाव जानवरों पर भी पड़ता है)

इस वैलेंटाईन डे का तो जुगाड़ हो गया । अगली अगले साल देखी जायेगी ।

अपना गुर्दा यहां खाली करें ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

कल की बात पुरानी : भाग -1

पृथ्वी पर तीन रत्न हैं – जल, अन्न और सुभाषित । लेकिन मूर्ख लोग पत्थर के टुकडों को ही रत्न कहते रहते हैं । – संस्कृत सुभाषित   ब...