काम ऐसे करो कि लोग आपको….

किसी दूसरे काम के लिए बोले ही नहीं….

शुक्रवार, 17 नवंबर 2017

महापुरूषों की राह पर

पावर कारपोरेशन और जल संस्थान का वसूली अभियान इस शहर में सरकारी दफ्तरों और संस्थानों को नंगा करने पर आमादा है । पिछले दिनों पावर कॉरपोरशन ने बड़े बकायेदारों की खबर समाचार पत्रों में प्रकाशित करवा दी तो उसमें सरकारी महकमे शीर्ष पर थे । फिर जल संस्थान ने अपने बड़े बकायेदारों का खुलासा किया तो उसमें मंडी परिषद, पीडल्यूडी से लगाकर कलक्टर और सीडीओ तक बकाया बिल न देने वालों की लिस्ट में नजर आये ।

 

जल संस्थान का एक कमर्चारी जानकीपुरम के एक बकायेदार के घर गया । उसने बकायेदार को धमकाते हुए कहा, ‘अगर 15 दिनों में बकाया 25 हजार रूपया जमा नहीं किया तो आपके खिलाफ आर सी जारी करके कलक्टर साहब के दफ्तर भेज दी जायेगी ।’

 

बकायेदार छूटते ही बोला, ‘भेज दो हमारे खिलाफ आर सी, लेकिन कलक्टर साहब के खिलाफ आरसी भी इसके साथ ही भेज देना । उनसे तीन लाख छप्पन हजारका बकाया वसूल कर लो, तब हमारे पास आना । हम तो कलक्टर साहब के दिखाये रास्ते पर चल रहे हैं ।’

=> आपकी  ५० हज़ार की आर सी  कटी है. बिजली का बिल आपने ३ साल से नहीं भरा है.

animated-aggression-and-anger-image-0059 animated-dancing-image-0235  => नंगा क्या नहायेगा  और क्या निचोडेगा. पान की दुकान का कहीं ५० हज़ार का बिल आता है. वो भी तब, जब मैं कटिया  मार कर बिजली जलाता हूँ .जाओ  कोर्ट में वसूल कर लेना.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

कल की बात पुरानी : भाग -1

पृथ्वी पर तीन रत्न हैं – जल, अन्न और सुभाषित । लेकिन मूर्ख लोग पत्थर के टुकडों को ही रत्न कहते रहते हैं । – संस्कृत सुभाषित   ब...