काम ऐसे करो कि लोग आपको….

किसी दूसरे काम के लिए बोले ही नहीं….

शनिवार, 18 नवंबर 2017

शहरनामा : जिमि दसनन में जीभ बेचारी

Asian_police

मुहल्ले में जांच अधिकारी ने सड़क पर एक गैस हॉकर को रोक लिया । उसकी साइकिल पर लदे दो सिलेंडरों को तौला गया तो दोनों में दो किलो से ज्यादा गैस कम निकली । अधिकारी ने हॉकर को जोर से डपटा, ‘तुम्हारे सिलेण्डर में गैस कम क्यों है ?’ हॉकर छूटते ही बोला, ‘मैं नहीं जानता । मुझे गोदाम से जैसा सिलेण्डर मिला, वैसा ही लेकर आ रहा हूँ ।’ अधिकारी चीख पड़ा, ‘तुम झूठ बोलते हो । तुमने रास्ते में गैस निकाल ली ।’  हॉकर ने पलटवार किया, ‘मैं सड़क पर गैस नहीं निकाल सकता । यह काम तो गोदाम में ही किया जाता है ।’

अधिकारी ने आसपास खड़ी भीड़ की ओर देखकर कहा, ‘इस चोरी के लिये उपभोक्ता भी जिम्मेदार हैं । आप लोग आगे बढ़ कर गैस चोरी की शिकायत नहीं करते हैं । हम कहां तक इन चोरों पर निगरानी कर पायेंगे ।’kitchen-gas-cylinder-3d-model

भीड़ में खड़े एक बुजुर्ग ने कहा, ‘सरकार ने सियासी शोरे पुश्तों को गैस एजेंसी दे रखी है । इनके खिलाफ कमजोर उपभोक्ता शिकायत नहीं कर सकता । उपभोक्ता तो बत्तीस दांतों के बीच में जीभ की तरह है । सरकार गैस का दाम बढ़ाये, टैक्स लगाये, गैस एजेंसी घटतौली करें । सारी ज्यादती तो हमें ही बर्दाश्त करनी होती है ।’

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

कल की बात पुरानी : भाग -1

पृथ्वी पर तीन रत्न हैं – जल, अन्न और सुभाषित । लेकिन मूर्ख लोग पत्थर के टुकडों को ही रत्न कहते रहते हैं । – संस्कृत सुभाषित   ब...